Apple MacBook Air 2024 है, इसके लीक रेंडर्स सामने आ गये है, जिसके मुताबिक बताया जा रहा है, की इसमें 66.5Wh बैटरी और 1080p का फेसटाइम कैमरा दिया जायेगा,

Image credit: Apple store

कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन एप्पल इस मार्च 2024 में एक इवेंट करने वाला है, मिली जानकारी के मुताबिक इस लैपटॉप को कम्पनी इस मार्च इवेंट में लांच करेगा

Image credit: Apple store

एप्पल ने हालही में अपने अधिकारिक वेबसाइट पर अपने इस नए लैपटॉप का फर्स्ट लुक साझा किया है.

Image credit: Apple store

बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो यह macOS पर बेस्ड होगा, इसमें एप्पल के लेटेस्ट M3 चिपसेट के साथ

Image credit: Apple store

3.5 GHz 4X Turbo Speed वाला प्रोसेसर दिया जायेगा, यह लैपटॉप चार कलर आप्शन के साथ आयेगा, जिसमे मिडनाइट, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर शामिल होंगे,

Image credit: Apple store

इसमें Wi-Fi 7, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 66.5 Wh बैटरी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

Image credit: Apple store

Apple MacBook Air 2024 में 15.3 इंच का बाद स्क्रीन दिया जायेगा, जिसमे 2880 x 1864px रेजोल्यूशन और 224ppi के पिक्सेल डेंसिटी के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जायेगा.

Image credit: Apple store

Apple के इस लैपटॉप में 66.5 Wh का बड़ा बैटरी देखने को मिलेगा, जो की रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-c मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा,

Image credit: Apple store

मिली जानकारी के मुताबिक यह लैपटॉप दो स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिसकी शुरुवाती कीमत ₹1,40,690 से शुरू हो जाएगी.

Image credit: Apple store